अलविदा ओ जानेवाले ,अलविदा । कर दिया प्रभु के हवाले अलविदा।
हो सके तो लौट के आना कभी। याद रहेंगे भूल तो न पाओगे कभी।
हर खुशी तुमको मिले रहें जहां। रहे सदा मीठी खुशी ही खुशी वहां।
दे रहीं हैं हसरतें दिल की दूआ। अलविदा ओ जाने वाले अलविदा।
महफिलें अकसर सजाईं आपने। रौनकें कितनी बढ़ाईं हैं आपने ।
ये बहारें ढूंढ़तीं रहतीं हैं आपको । देखिए ये फिजाएं पूछतीं आपको।
याद जब आएंगे दिल देगा 'सदा'। ढूढेंगे हमपर अब मिलेंगे क्या सदा ।
काविशें कितनी अधूरी रह गईं। किस कदर बातें अधूरी रह गईं ।
माफ कर देना खताएं हों अगर। प्यार की डालना बस एक नजर।
हूँ बहूत रंजूर (दुःखी)लेकिन अलविदा।
अलविदा ,ओ जानेवाले प्रिय अलविदा।
हो सके तो लौट के आना कभी। याद रहेंगे भूल तो न पाओगे कभी।
हर खुशी तुमको मिले रहें जहां। रहे सदा मीठी खुशी ही खुशी वहां।
दे रहीं हैं हसरतें दिल की दूआ। अलविदा ओ जाने वाले अलविदा।
महफिलें अकसर सजाईं आपने। रौनकें कितनी बढ़ाईं हैं आपने ।
ये बहारें ढूंढ़तीं रहतीं हैं आपको । देखिए ये फिजाएं पूछतीं आपको।
याद जब आएंगे दिल देगा 'सदा'। ढूढेंगे हमपर अब मिलेंगे क्या सदा ।
काविशें कितनी अधूरी रह गईं। किस कदर बातें अधूरी रह गईं ।
माफ कर देना खताएं हों अगर। प्यार की डालना बस एक नजर।
हूँ बहूत रंजूर (दुःखी)लेकिन अलविदा।
अलविदा ,ओ जानेवाले प्रिय अलविदा।
No comments:
Post a Comment